-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kabhee kabhee mere dil koob mazaa aataa hai Movie:Miss Cocacola Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कभी कभी मेरे दिल
कभी कभी मेरे दिल ख़ूब मज़ा आता है
जब कि दिल की कली जाती है खिल
कभी कभी मेरे दिल
ए
कहते हैं दो दीवाने रंगीन जवाँ अफ़साने -२
झूम के
झूम के कुछ कहती है धड़कन और नज़र जाती है मिल
कभी कभी मेरे दिल
कभी कभी मेरे दिल ख़ूब मज़ा आता है
जब कि दिल की कली जाती है खिल
कभी कभी मेरे दिल
ए
काली काली रातों में जब हाथ हो उन हाथों में -२
नैनों में
नैनों में अरमाँ के दीपक होते हैं झिल मिल झिल मिल
कभी कभी मेरे दिल
कभी कभी मेरे दिल ख़ुब मज़ा आता है
जब कि दिल की कली जाती है खिल
कभी कभी मेरे दिल
ए
चलते हैं जब हिल मिल के बेहोश मुसाफ़िर दिल के -२
चार कदम चलने से पहले आ जाती है ख़ुद मंज़िल
कभी कभी मेरे दिल
कभी कभी मेरे दिल ख़ूब मज़ा आता है
जब कि दिल की कली जाती है खिल
कभी कभी मेरे दिल