kabhee na bigade kisee kee motar raste men

Title:kabhee na bigade kisee kee motar raste men Movie:Moti Mahal Singer:Suraiyya Music:Hansraj Behl Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में -२
खड़े रहो बस बेबस होकर रस्ते में
कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में

कपड़े हों मैले मुँह काला-काला
हो वो सुरैया या मधुबाला
आ हो
हो वो सुरैया या मधुबाला
बड़े-बड़े भी बन जाया करते हैं जोकर रस्ते में
कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में

बार-बार handleबदलवाया
धक्के दे के सर चकराया -२
निकल गया इतना तो हाये रे कचूमर रस्ते में
कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में

तेल खिलाया डाला पानी
पर ज़ालिम ने एक न मानी -२
याद आती है हमको नानी अब रो-रो कर रस्ते में -२

कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में

सच कहती है दुनिया सारी
चलती का ही नाम है गाड़ी -२
मोटर भी छकड़ा है जब हो जाये punctureरस्ते में

कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में
खड़े रहो बस बेबस होकर रस्ते में
कभी न बिगड़े किसी की मोटर रस्ते में