-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabhee shaakh-o-sabzaa-o-barg par - - asha
Title:kabhee shaakh-o-sabzaa-o-barg par - - asha Movie:non-Film Singer:Asha Bhonsle Music:Jaidev Lyricist:Jigar Moradabadi
कभी शाख़-ओ-सब्ज़ा-ओ-बर्ग पर
कभी ग़ुंचा-ओ-गुल-ओ- ख़ार पर
मैं चमन में चाहे जहाँ रहूँ
मेरा हक़ है फ़सल-ए-बहार पर
अजब इंक़लाब-ए-ज़माना है
मेरा मुक़्तसर सा फ़साना है
ये जो आज बार है दोश पर
यही सर था ज़ानो-ए-यार पर
मेरी सिम्ट से उसे ऐ सबा
ये पयाम-ए-आख़िर-ए-ग़म सुना
अभी देखना हो तो देख जा
के ख़िज़ां है अपनी बहार पर
मैं रहीन-ए-ददर् सही मगर
मुझे और क्या चाहिये `जिगर
ग़म-ए-यार है मेरा शेफ़ता
मैं फ़रेफ़ता ग़म-ए-यार पर