kabhee sochaa na thaa mainne mujhe ho jaaegaa pyaar

Title:kabhee sochaa na thaa mainne mujhe ho jaaegaa pyaar Movie:Pyaar Kiya Nahin Jaata Singer:Sonu Nigam, Sonali Bajpai Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Raj Anand

English Text
देवलिपि


कभी सोचा न था मैने मुझे हो जाएगा प्यार
दिल दीवाना दीवाने का क्या ऐतबार क्या ऐतबार क्या ऐतबार
कभी सोचा न था ...

आज मुझको लगा बात कुछ है ज़ुरूर
पास कितने हो तुम जब हुए मुझसे दूर
बेकरारी है क्यूँ ये खुमारी है क्यूँ
क्यूँ परेशान हैं क्यूँ ये अरमान हैं
तुम क्या गए हो जानम संग ले गए बहार
दिल दीवाना ...

सच कहूँ प्यार क्या है मैं नहीं जानता था
प्यार की बातें सच हैं मैं नहीं मानता था
क्या मुझे हो रहा है क्या मेरा खो रहा है
मुझको एहसास है क्या मेरी प्यास है
तू नहीं पास मेरे है तेरा इंतज़ार
दिल दीवाना ...