-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabhee to milegee, kaheen to milegee
Title:kabhee to milegee, kaheen to milegee Movie:Aarti Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कभी तो मिलेगी, कहीं तो मिलेगी
बहारों की मंज़िल राही
बहारों की मंज़िल राही ...
लम्बी सही दर्द की राहें
दिल की लगन से काम ले
आँखों के इस तूफ़ाँ को पी जा
आहों के बादल थाम ले
दूर तो है पर, दूर नहीं है
नज़ारों की मंज़िल राहि
बहारों की मंज़िल राही ...
आ हा हा हा, ल ला, ला ल ल, अह हा हा ह ह
माना कि है गहरा अन्धेरा
गुम है डगर की चाँदनी
मैली न हो धुँधली पड़े न
देख नज़र की चाँदनी
डाले हुए है, रात की चादर
सितारों की मंज़िल राही
बहारों की मंज़िल राही ...