kabhee tum bhee ham se the aashanaa tumahen yaad ho ki na yaad ho

Title:kabhee tum bhee ham se the aashanaa tumahen yaad ho ki na yaad ho Movie:Ghunghat (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Tanvir Naqvi

English Text
देवलिपि


कभी तुम भी हम से थे आशना
तुमहें याद हो कि न याद हो
कभी तुम को हम से भी प्यार था
तुमहें याद हो कि न याद हो

करो याद ख़्वाब सा वो समां
मेरे पास बेठे थे तुम यहां
लिया हाथ मेरा जो हाथ में
गईं टूट काँच की चूड़ियां
तो गले से मुझ को लगा लिया
तुमहें याद हो कि न याद हो

वो मिलन की रात जो कट गई
वो ख़ुशी जो आके पलट गई
कभी तुम ने प्यार से छू लिया
कभी लाज से में सिमित गई
मुझे याद है वो ज़रा ज़रा
तुमहें याद हो कि न याद हो