kadam-kadam badhaaye jaa

Title:kadam-kadam badhaaye jaa Movie:Netaji Subhash Chandra Bose - The Forgotten Hero Singer:Vijay Prakash, Mumbai Film Choir Music:A R Rahman, Captain Ram Singh Thakur Lyricist:Abid Hassan

English Text
देवलिपि


( कदम-कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा ) -२

( तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़
मरने से फिर भी तू न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर
जुड़-ए-वतन बढ़ाये जा ) -२

कदम-कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा

( चलो चलें पुकार के
ग़म-ए-निशाँ स.म्भाल के
ला क़िले पे गाड़ के
लहराये जा लहराये जा ) -२

( कदम-कदम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा ) -२