kaee din se jee hai bekal

Title:kaee din se jee hai bekal Movie:Dulhan Ek Raat Ki Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan

English Text
देवलिपि


कई दिन से जी है बेकल
ऐ दिल की लगन अब ले चल
मुझे भी वहाँ मेरे पिया है जहाँ

बिछड़ी नज़र नज़र से तो बेचैन हो गई
ऐसे लगा के जैसे कोई चीज़ खो गई
अब उनके बिना हूँ ऐसे
जैसे नैना बिन काजल
कई दिन से ...

आती हैं उनके प्यार की मौजें मचल-मचल
कब तक कहूँगी दिल से मैं अपने सम्भल-सम्भल
जा देस पिया के उड़ जा तू मन के पंछी घायल
कई दिन से ...

आई जो उनकी याद तो साँसें महक गईं
आँखों में बिजलियाँ सी हज़ारों चमक गईं
जिस ओर उठीं ये नज़रें लहराए प्यार के बादल
कई दिन से ...