kah do ki tum ho meree varanaa yahee adaa to ek sitam hai

Title:kah do ki tum ho meree varanaa yahee adaa to ek sitam hai Movie:Tezaab Singer:Anuradha Paudwal, Amit Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


कह दो कि तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
देखो कभी ना ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हें मेरी कसम है
कह दो कि तुम हो मेरी ...

तुम आज मुझसे एक वादा कर लो
फिर ना कोई शरारत करोगे
जितनी मोहब्बत मैं करती हूँ तुमसे
मुझसे तुम उतनी मोहब्बत करोगे
यही अदा तो एक सितम ...

कल दिल दुखाया था मैने तुम्हारा
इस बात का आज तक मुझको ग़म है
ये सोच कर माफ़ कर देना मुझको
मेरी ये पहली मोहब्बत है जानम
यही अदा तो एक सितम ...

शिकवे गिले यूं सब हैं कल की कहानी
अब ज़िंदगी भर खफ़ा हम ना होंगे
अब मैं तुम्हारा हूँ और बस तुम्हारा
मर जाऊं भी तो जुदा हम ना होंगे
अब खफ़ा हम ना होंगे बेवफ़ा हम ना होंगे
यही अदा तो एक सितम ...