-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kahaan aa ke rukane the raaste kahaan mod thaa use bhool jaa
Title:kahaan aa ke rukane the raaste kahaan mod thaa use bhool jaa Movie:Anjuman (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Amjad Islam Amjad
कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा
वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गई
दिल-ए-बेख़बर मेरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा
मैं तो ग़ुम था तेरे ही ध्यान में, तेरी आस तेरे ग़ुमान में
हवा कह गई मेरे कान में, मेरे साथ आ उसे भूल जा
तुझे चाँद बन के मिला था जो तेरे साहिलों पे खिला था वो
वो था एक दरिया विसाल का वो उतर गया उसे भूल जा