kahaan jaa rahaa hai too ai jaane vaale

Title:kahaan jaa rahaa hai too ai jaane vaale Movie:Seema Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


कहाँ जा रहा है तू ऐ जाने वाले -२
अँधेरा है मन का दिया तो जला ले
कहाँ जा रहा है ...

ये जीवन सफ़र एक अंधा सफ़र है -२
बहकना है मुमकिन भटकने का डर है -२
स.म्भलता नहीं दिल किसी के स.म्भाले
कहाँ जा रहा है ...

जो ठोकर न खाए नहीं जीत उसकी
जो गिर के स.म्भल जाए है जीत उसकी
निशाँ मंज़िलों के ये पैरों के छाले
कहाँ जा रहा है ...

कभी ये भी सोचा कि मंज़िल कहाँ है -२
बड़े से जहाँ में ( तेरा घर कहां है ) -२
जो बाँधे थे बंधन वो क्यों तोड़ डाले
कहाँ जा रहा है ...