-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kahaan jaa rahe the kahaan aa gae ham
Title:kahaan jaa rahe the kahaan aa gae ham Movie:Love Marriage Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
कहाँ जा रहे थे कहाँ आ गए हम -२
( किसी की निगाहों से ) -२ ( टकरा गए हम ) -२
कहाँ जा रहे ...
खो चले सारे निशाँ मैं यहाँ दिल है कहाँ -२
सोए हैं के जागे चकरा गए हम -२
किसी की निगाहों से ...
ये सुबह मस्ती भरी यूँ हँसी जैसे परी -२
क़िस्मत को शायद याद आ गए हम -२
किसी की निगाहों से ...
अजनबी अपना हुआ सच मेरा सपना हुआ -२
सारे जहाँ पे लो छा गए हम -२
किसी की निगाहों से ...