-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kahaan tak ham uthaaen gam
Title:kahaan tak ham uthaaen gam Movie:Arzoo Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कहाँ तक हम उठाएं ग़म जियें अब या के मर जाएं
अरे ज़ालिम मुक़द्दर ये बता दे हम किधर जाएं
कहाँ तक हम ...
हम उनका नाम लेकर काट देंगे ज़िंदगी अपनी -२
न वो आएं मगर मिलने का कर वादा तो किधर जाएं -२
पपीहे से कहो गाये न वो नग़मे बहारों के -२
कहो गुलशन उजड़ जाए कहो कलियाँ बिखर जाएं -२
कहाँ तक हम ...