-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kahaan teree manzil kahaan hai thikaanaa
Title:kahaan teree manzil kahaan hai thikaanaa Movie:Nai Raahen Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Gopal Singh Nepali
कहाँ तेरी मंज़िल कहाँ है ठिकाना
मुसाफ़िर बता दे कहाँ तुझको जाना -२
कहाँ तेरी मंज़िल ...
गगन में उड़ने वालों का भी गुलशन रैन-बसेरा है
घर की ओर चले राही तो धुँधली शाम सवेरा है
सूरज-चाँद-सितारे हैं तो उनकी भी मंज़िल है
मंज़िल है तो जहाँ भी जाए राह तेरी झिलमिल है
बिन मंज़िल बेकार है ग़ाफ़िल ) -२ क़दम भी उठाना
मुसाफ़िर बता दे ...