kahaaniyaan sunaatee hai pawan aatee jaatee

Title:kahaaniyaan sunaatee hai pawan aatee jaatee Movie:Raajput Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


कहानियाँ सुनाती है पवन आती जाती
(एक था दिया एक बाती) २

(बहुत दिनों की है ये बात
बड़ी सुहानी थी वो रात
दिया और बाती मिले
मिलके जले एक साथ) २
ये चाँद ये सितारे बने सारे बाराती
एक था दिया ...

(उठाई दोनों ने क़सम
जले बुझेंगे साथ हम
उन्हें ख़बर ना थी मगर
ख़ुशी के साथ भी है ग़म) २
मिलन के साथ साथ ही जुदाई भी है आती
एक था दिया ...