kahanaa hai, kahanaa hai

Title:kahanaa hai, kahanaa hai Movie:Padosan Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


कहना है, कहना है (slow)

कहना है, कहना है, आज तुमसे ये पहली बार, हो
तुम ही, तो लाई हो, जीवन में मेरे, प्यार प्यार प्यार - (२)

तुमसे, कहने वाली, और भी हैं, प्यारी बातें
सामने सबके कैसे, कह दूं मैं वो, प्यारी बातें
आज मुझे बस इतना ही अब करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो ...

कब से, दिल ने मेरे, मान लिया है तुझको अपना
आँखें मेरी देख राही हैं सोते उठते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो ...