kahane ko bahut kuchh kahanaa thaa

Title:kahane ko bahut kuchh kahanaa thaa Movie:Diwaali Ki Raat Singer:Talat Mehmood, Madhubala Jhaveri Music:Snehal Bhatkar Lyricist:Madhukar Rajasthani

English Text
देवलिपि


मधुबाला:
कहने को बहुत कुछ कहना था टकरायी नज़र शरमा ही गये

तलत:
इक झुकती नज़र को देख सनम हम पिये बिना लहरा ही गये
कहने को बहुत कुछ कहना था

तलत:
ज़ुल्फ़ों की घटाओं में छुप कर जी भर के चला लो तीर-ए-नज़र
उलफ़त की अदा के दीवाने सौ तीर जिगर पर खा ही गये
कहने को बहुत कुछ कहना था

मधुबाला:
तुम राज़-ए-मुहब्बत क्या समझो तुम इश्क़ की बातें क्या जानो
हाये, कच्चे धागे से बँध कर सरकार मेरी तुम आ ही गये
कहने को बहुत कुछ कहना था

तलत:
ऐ साज़-ए-जवानी छेड़ कोई एक गीत सुहाना प्यार भरा
दो प्यार भरे दिल आज मिले मंज़िल को अपनी पा ही गये

मधुबाला:
ऐ रात यहीं पर रुक जा तू ऐ चाँद सितारों मत ढलना
अंदाज़-ए-बयाँ से ज़ाहिर है हम उन के दिल को भा ही गये

दोनों:
कहने को बहुत कुछ कहना था टकरायी नज़र शरमा ही गये
कहने को बहुत कुछ कहना था