kahane ko daadee lekin sahelee daadee ho to aisee

Title:kahane ko daadee lekin sahelee daadee ho to aisee Movie:Jeans Singer:Sonu Nigam, Sangeeta, Sukhwinder Singh, Kavita Paudwal Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


कहने को दादी लेकिन सहेली दादी हो तो ऐसी

संग-संग ये गाये संग-संग ये नाचे देखो तो है कैसी

तुमसे मुझे लोरी मिली गोदी मिली प्यार मिला

मेरे लिये बचपन में तुमने भला क्या ना किया

पर दादी o sweetyअब तक हो beauty

कहने को दादी लेकिन सहेली दादी हो तो ऐसी
संग-संग ये गाये संग-संग ये नाचे देखो तो है कैसी

jeansअगर पहनों तो होंठों पर lipstickहो

बालों में खिज़ाब आये तो फिर से शबब आये

ये अरे वाह रे ये तमाशे हो गई क्या मैं बदल के

clintonको मैं phoneलगा दूँ तुम कह देना i love uक्यूं ठीक है ना

कह देना कि दिल देखा तो miss worldमैं ही हूँ oh yes

कहने को दादी लेकिन सहेली दादी हो तो ऐसी
संग-संग ये गाये संग-संग ये नाचे देखो तो है कैसी

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

computerगाये तो तुम कत्थक नाच करो

discoमें जाओ तो होंठों पर भैरवी हो

साहिल पर तुम जाओ तो bikniभी पहनो

disneylandके gateपे जा के दादी बनाओ एक रंगोली प्यारी सी

और मैं बेचूं वहां सड़क पर भजिये पाव मेदु बड़े oh yes

कहने को दादी लेकिन सहेली दादी हो तो ऐसी
संग-संग ये गाये संग-संग ये नाचे देखो तो है कैसी
तुमसे मुझे लोरी मिली गोदी मिली प्यार मिला -२
मेरे लिये बचपन में तुमने भला क्या न किया

कहने को दादी लेकिन सहेली दादी हो तो ऐसी
संग-संग ये गाये संग-संग ये नाचे देखो तो है कैसी