-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kahataa hai dil tum ho mere liye
Title:kahataa hai dil tum ho mere liye Movie:Memsaahib Singer:Asha Bhonsle, Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
हाँ दिल्रुबा हम हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
दिल जैसा चीज़ तुम्हें दे दिया
सनम तेरा कैसे करूँ शुक्रिया
क्या क्या किया तुम ने मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
कहता है दिल ...
कहो जी तुम्हारी तमन्ना है क्या
नहीं चाहिये कुछ तुम्हारे सिवा
हम भी तो जीते हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...
बसा दो मुझे एक ऐसा जहाँ
नयी हो जहाँ की ज़मीं आसमाँ
दिल की ये दुनिया है तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...