kaheen aisaa na ho tum ajanabee raahon men kho jaao

Title:kaheen aisaa na ho tum ajanabee raahon men kho jaao Movie:Milap Singer:Mohammad Rafi Music:Brij Bhushan Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


कहीं ऐसा न हो तुम अजनबी राहों में खो जाओ
मेरे साथी मेरी आवाज़ के पीछे ( चले आओ ) -२

परेशां ज़िन्दगी को आस का साहिल नज़र आए
मुझे फिर प्यार की खोई हुई मंज़िल नज़र आए
हवाओं में ज़रा तुम रेशमी आँचल को लहराओ
मेरे साथी मेरी ...

न जाने कितनी बार आया गया मौसम बहारों का
मगर अब तक नहीं बदला मुक़द्दर बेक़रारों का
सभी ग़म दूर हो जाएं जो तुम इक बार मिल जाओ
मेरे साथी मेरी ...