kaheen dil lagaane kaa saamaan kar le

Title:kaheen dil lagaane kaa saamaan kar le Movie:Raagrang Singer:Rajkumari Music:Roshan Lyricist:Sarshar Sailani

English Text
देवलिपि


कहीं दिल लगाने का सामान कर ले
सामान कर ले
वो मँज़िल की मुश्क़िल को आसान कर ले
आसान कर ले
कहीं दिल...

मुरादों के दिन हैं मुरादों के दिन हैं ये
उमँगों की रातें उमँगों की रातें
ये बातें नहीं हैं मुंह से
बातें नहीं हैं मुंह से
कहने की बातें कहने की बातें
निगाहों निगाहों में पहचान कर ले
निगाहों निगाहों में पहचान कर ले
मँज़िल की मँज़िल की मुश्क़िल को आसान कर ले
आसान कर ले
कहीं दिल...

वही ज़िँदगी है जो वही ज़िँदगी है जो
खुशियों से खेले खुशियों से खेले
मुश्क़िल है दुनिया में
मुश्क़िल है दुनिया में जीना अकेले
जीना अकेले
किसीकी तमन्ना को महमान कर ले
किसीकी तमन्ना को महमान कर ले
मँज़िल की मुश्क़िल को आसान कर ले
हो आसान कर ले
कहीं दिल...