kaheen ishq kaa taqaazaa kaheen husn ke ishaare - - talat

Title:kaheen ishq kaa taqaazaa kaheen husn ke ishaare - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


कहीं इश्क़ का तक़ाज़ा कहीं हुस्न के इशारे
न बचा सकेंगे दामन ग़म-ए-ज़िंदगी के मारे

शब-ए-ग़म की तीरगी में मेरी आह के शरारे
कभी बन गये हैं आँसू कभी बन गये हैं तारे

जिन्हें हो सका न हासिल कभी कैफ़-ए-क़ुर्ब-ए-मंज़िल
वही दो कदम हैं मुझको तेरी जुस्तजू से प्यारे

मैं शकील उनका हो कर भी न पा सका हूँ उनको
मेरी तरह ज़िंदगी में कोई जीत कर न हारे