-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaheen naa kaheen hai vo deevaanee
Title:kaheen naa kaheen hai vo deevaanee Movie:Paagalpan Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Raju Singh Lyricist:Sameer
हूं कहीं ना कहीं है वो दीवानी
मुझसे अभी है अंजानी
हो आएगी कभी तो सामने वो
मेरा ख्वाब मेरी ज़िंदगानी
कहीं ना कहीं है वो दीवाना
मुझसे अभी है अंजाना
हो आएगा कभी तो सामने वो
ख्वाबों में जिसका आना जाना
कहीं ना कहीं ...
उसके लबों पे बिखरी है लाली
खुश्बू है उसकी संदली
महकी बहारें बहके नज़ारे
वो मुस्कुरा के जब चली
हां आँखों में काजल ज़ुल्फ़ों में बादल
सब रंग उसमें है छुपा
कहीं ना कहीं ...
क्या सोचती हूँ क्या सोचती हूँ
उसको नहीं है कुछ खबर
मैं रोक लूंगी राहों में उसको
बच के वो जाएगा किधर
हूं जागी ना सोई यादों में खोई
ये क्या मुझे हो गया
कहीं ना कहीं ...