-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaheen preet se bharaa koee geet gaa rahaa
Title:kaheen preet se bharaa koee geet gaa rahaa Movie:Paataal Bhairavi Singer:Geeta Dutt, Talat Mehmood Music:Ghantasala Lyricist:Pt Indra
गी:कहीं प्रीत से भरा कोई गीत गा रहा
कहीं प्रीत से भरा
अँखियाँ मिला मिला मुझको बुला रहा
(जियारा उमंग में)-२
कहीं प्रीत से भरा
त:जहाँ नैन मिल गये, वहाँ प्राण खिल गये
जहाँ नैन मिल गये
मेरे अंग अंग में कोई छा रहा
(मनवा तरंग में)-२
जहाँ नैन मिल गये
गी:(ये चंद्रमा ये चाँदनी ये कलियाँ ये लता)-२
लहरा के मन का मेरे दे रहे पता
कहीं प्रीत से भरा
त:(ओ चंद्रमा ओ चाँदनी ओ कलियाँ ओ लता)-२
मेरी प्रीत का सन्देसवा दो उसे बता
जहाँ नैन मिल गये, वहाँ प्राण खिल गये
जहाँ नैन मिल गये