kahiye kahaan se aanaa huaa

Title:kahiye kahaan se aanaa huaa Movie:Heeraalaal Pannaalaal Singer:Lata Mangeshkar, Asha Bhonsle, Kishore Kumar, Bhupinder Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


हे.. कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हे.. कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हो सोचिये नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराना हुआ

वो सुहाना मिलन
प्यार की वो लगन
भूल गये क्या सनम

तर्रम पर्रम पर्रम पम

कहिये कहाँ से आना हुआ
Bहुपिन्देर:
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हो सोचिये नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराना हुआ

वो सुहाना मिलन
प्यार की वो लगन
भूल गये क्या सनम

याद अब आया रे हाँ
आगरे की कुंज गलियाँ

पर प, पर प, पर प, पर प

याद अब आया रे हाँ
आगरे की कुंज गलियाँ

पीछे-पीछे लड़कों की फ़ौज
आगे-आगे तुम मेरी जाँ

फिर लगे थे गले, ताजमहल तले, भूल गये क्या सनम

तर्रम पर्रम पर्रम पम
कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हो सोचिए नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराना हुआ

आइने में कभी, देख लेते छबी
भूल गये क्या सनम

व व, व व, व व वोव
व व, व व, व व वोव
व व, व व, व व वोव

याद है सावन की रुमझुम
जब थे मेरे प्यार में गुम

प र प, प र प, प र प, प र प

याद है सावन की रुमझुम
जब थे मेरे प्यार में गुम

मार के ठोकर अपनों को
घर से भाग लिये थे तुम

फिर हमारी छड़ी, यार ऐसी पड़ी
भूल गये क्या सनम

तर्रम पर्रम पर्रम पम

कहिये कहाँ से आना हुआ

त र र

चेहरा तो है पहचाना हुआ

ल ल ल
हो सोचिये नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराना हुआ

ल ल ल ल ल ल
ल ल ल ल ल ल
ल ल ल ल ल ल ल

तर्रम पर्रम पर्रम पम

कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

अरे अरे ये तो असली टपक पड़ी

कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हुक्क हुअ, हुक्क हुअ, हु हु हुका हुअ