-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaho jee kaheen tumase huee hai mulaakaat Movie:Jhamelaa Singer:Lata Mangeshkar, C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
ल: कहो जी -३
कहीं तुमसे हुई है मुलाकात
चि: सुनो जी -३
हमें याद नहीं है ये बात
दो: कहो जी -३
ल: झूठे बहाने बनाना
ये है मर्दों की आदन पुरानी
चि: अ हं
औरत पे भरोसा न करना
सुन रखी है हमने कहानी
ल: हँसो जी -२
तुम मर्दों की झूठी है ज़ात
चि: सुनो जी -३
हमें याद नहीं है ये बात
दो: कहो जी -३
चि: सीखा कहाँ से तुमने
राह चलते गले पड़ जाना
ल: तुम ऐसे कहाँ के हसीं हो
ज़रा धो के सुरतिया आना
चि: अच्छा जी -२
तुम तो दिन को ही कहते हो रात
ल: द द
चि: सुनो जी -३
हमें याद नहीं है ये बात
दो: कहो जी -३
ल: जाओ बड़े तुम वो हो
पछताये तुम्हें मुँह लगा के
चि: परवाह यहाँ भी किसी को
जाते हो तो मेरी बला से
अजी बोलो जी बोलो जी बोलो जी
अब किसकी हुई है मात
सुनो जी -३
हमें याद नहीं है ये बात
दो: कहो जी -३