kaho kahaan chale jahaan tum le chalo

Title:kaho kahaan chale jahaan tum le chalo Movie:Bulandi Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


ख़िशोरे : कहो कहाँ चले
आश : जहाँ तुम ले चलो
फिर भी मन्ज़िल कहाँ
ख़िशोरे : जहाँ हमसे मिलो
कहो कहाँ चले
आश : जहाँ तुम ले चलो
ख़िशोरे : फिर भी मंज़िल कहाँ
आश : जहाँ हमसे मिलो

ख़िशोरे : प्यार का सफ़र तो दीवाना
आश : आ ~ आ ~ आ
ख़िशोरे : ख़बर नही,
कहाँ लिये जाये मसताना - २
ख़िशोरे : प्यार का सफ़र तो दीवाना
आश : ल ~ ल ~ ल
ख़िशोरे : खबर नही,
कहाँ लिये जाये मसताना - २
मोड़ आये जहाँ वहाँ मिलके चलो

ख़िशोरे : फिर भी मंज़िल कहाँ
आश : जहाँ हमसे मिलो

आश : काश घटा ज़रा बरसे
ख़िशोरे : हुन .्उन .्उन
आश : लिपट रहा
साजन से जी भरके - २
आश : काश घटा ज़रा बरसे
ख़िशोरे : अए हे हे हे
आश : लिपट रहा
साजन से जी भरके - २
रंग उठे समा आज ऐसे मिलो
ख़िशोरे : फिर भी मंज़िल कहाँ
आश : जहाँ हमसे मिलो

ख़िशोरे : बरखा की देखो रन.ग रलिया
आश : लह ~ ल ~ ल
ख़िशोरे : बूंदें नहीं
तुम्पे लुटा रही कलियाँ - २
आश : दिल तो कहे जाने जा
ख़िशोरे : अए हे हे हे
आश : रुक जा यहीँ
आगे कहीं नहीं जाना - २
ख़िशोरे : यही दिल में बसो
यही दिल में खिलो
ख़िशोर : फिर भी मंज़िल कहाँ
आश : जहाँ हमसे मिलो