kaisaa jaadoo balam toone daaraa

Title:kaisaa jaadoo balam toone daaraa Movie:12 O Clock Singer:Geeta Dutt Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


कैसा जादू बलम तूने डारा
हो कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू

( कोई तेरी तरह दिल न छीने
हो गई मैं पसीने-पसीने ) -२
तोबा-तोबा -२
तोबा-तोबा नज़र का इशारा

खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू

( डगमगाये क़दम चलते-चलते
तुमने छेड़ा तो हम क्या सम्भलते ) -२
लो चले -२
लो चले नाम ले कर तुम्हारा

खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू

( होश भी थोड़ा-थोड़ा नशा भी
दर्द भी थोड़ा-थोड़ा मज़ा भी ) -२
तीर सैंयाँ -२
तीर सैंयाँ अजब तूने मारा

खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू