kaisaa lagataa hai achchhaa lagataa hai

Title:kaisaa lagataa hai achchhaa lagataa hai Movie:Baaghi/ A Rebel for Love Singer:Anuradha Paudwal, Amit Kumar Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कैसा लगता है अच्छा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
तू जो करीब है मेरा नसीब है
दिल में बसी है तू मेरी खुशी है तू
तेरे बिना इक पल मुझे न रहना
कैसा लगता है ...

हर तरफ़ खुशियों का मौसम है यहां
हमने पहली बार देखा ये जहां
ग़म की दुनिया से हम चले आये
दूर हैं हमसे दर्द के साये
आ दुआ मांग लें कुछ भी हो अब दुख पड़े न सहना
कैसा लगता है ...

प्यार के वादे कभी न तोड़ना
तुम कभी तन्हा ना हमको छोड़ना
आंसुओं को हम पी ना पायेंगे
हम जुदा होके जी ना पायेंगे
आ कसम खा के हम मानेंगे हमेशा इक दूजे का कहना
कैसा लगता है ...

मांग तेरी सजा दूं मैं आजा बिंदिया लगा दूं मैं
लाल चुनरी ओढ़ा दूं मैं दुल्हन बना दूं मैं
हाथों से तेरा सिंगार करूं
बाहों में भर के प्यार करूं
रूप मैं संवार दूं आजा पहना दूं तुझे फूलों का गहना
कैसा लगता है ...

जो लोग कहते हैं कहने दो सनम
हम न तोड़ेंगे कभी अपनी कसम
साथ हो जिसके हमसफ़र ऐसा
फिर ज़माने का डर उसे कैसा
है यही आरज़ू सुख दुःख तेरे संग हमें है सहना
कैसा लगता है ...