-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaise jeet lete hain log dil kisee kaa Movie:Saajan Bin Suhaagan Singer:Mohammad Rafi Music:Usha Khanna Lyricist:Indeevar
हुं
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का -३
कोई तो सिखा दे हमें प्यार का सलीका
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का
कोई महबूबा हमको चाहे
प्यार के वादे कर के निबाहें
आँखों में ये ख़ाब लिये हम
सारे जहाँ में भटका किये हम
हार रे दिल की कमनसीबी
हमको दिल मिला न किसी रूप की कली का
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का -२
कोई तो सिखा दे हमें प्यार का सलीका
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का
हमने न देखा ज़ुल्फ़ों का सावन
हमने न थामा कोई दामन
ले के चले कोई हमको वहाँ पर
रहते हैं दिलदार जहां पर
हार रे दिल की कमनसीबी
हमको दिल मिला न पता यार की गली का
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का -२
कोई तो सिखा दे हमें प्यार का सलीका
कैसे जीत लेते हैं लोग दिल किसी का