kaise main aaoon piyaa paas tumhaare

Title:kaise main aaoon piyaa paas tumhaare Movie:Durgesh Nandini Singer:Asha Bhonsle Music:Hemant Kumar Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


कैसे मैं आऊँ पिया पास तुम्हारे
चाँद भी है बैरी मेरा
पता न बताये तेरा
राह न दिखाये यह सितारे

अखियों में असुवन दीप जलाऊँ मैं
फिर भी बलम तेरी राह न पाऊँ
जायें बता दे कहाँ ददर् के मारे, ददर् के मारे
कैसे मैं आऊँ ...

कौन घड़ी ओ सैंय्या लागी तोसे नैन रे
भूल के न पाया मेरी प्रीत ने चैन रे
दो दिन हँस के न साथ गुज़ारे, साथ गुज़ारे
कैसे मैं आऊँ ...

याद सताये तेरी, दिल घबराये रे
देख अकेली मोहे रात डराये रे
तड़प तड़प जिया तुझको पुकारे, तुझको पुकारे
कैसे मैं आऊँ ...