-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaisee hai ye deevaanagee dil kahataa hai yaheen ruk jaae
Title:kaisee hai ye deevaanagee dil kahataa hai yaheen ruk jaae Movie:Gunaah Singer:Alka Yagnik, Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
कैसी है ये दीवानगी कैसी है ये दिल की लगी
दिल कहता है यहीं रुक जाए पल तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना
कैसी है ये ...
हर तरफ़ एक तूफ़ान सा है कैसे साहिल मिलेगा
बेखुदी भी बचाएगी कब तक कब तलक दिल जलेगा
माना मुश्किल है आशिक़ी ये इश्क़ ही तो है ज़िंदगी
दिल कहता है ...
दर्द-ए-दिल में कितना मज़ा है दीवाने दिल जानते हैं
दिल दीवाने होते हैं कहना नहीं मानते हैं
डूबे रहते हैं प्यार में खोए रहते हैं खुमार में
दिल कहता है ...