kaisee lag rahee hoon main

Title:kaisee lag rahee hoon main Movie:Jhoothaa Sach Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


लता:
कैसी लग रही हूँ मैं
कहिये क्या खयाल है|
किशोर:
बिजलियाँ ना गिर पड़ें
अब तो ये सवाल है||

किशोर:
मेरी नज़र ना लग जाए
आजा लगा दूँ दिलबर
तेरा ही काजल तेरे रुख़ःसार पे
लता:
ओ~ अब क्या नज़र का लगना
दिल लग चुके हैं देखो
खोये हैं इक दूजे में इस प्यार से
किशोर:
ये मेरा तेरा मिलन कितना बेमिसाल है..

लता:
घुँघटा गिरा के थोड़ा
मुखड़ा दिखा के थोड़ा
जब मैं चलूँ तो तुमको कैसा लगे
किशोर:
आएगी आफ़त कोई
होगी क़यामत कोई
जीने नहीं दोगी तुम
ऐसा लगे
लता:
एक ही जलवे में तुम लुट गये कमाल है..