-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kal ke chaand aaj ke sapane
Title:kal ke chaand aaj ke sapane Movie:Nai Raahen Singer:Lata Mangeshkar, Hemant Kumar Music:Ravi Lyricist:Shailendra Singh
हे: कल के चाँद आज के सपने तुम को प्यार बहुत सा प्यार
दो: कल के चाँद आज के सपने तुम को प्यार बहुत सा प्यार
हे: लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार ...
हे: आँख मिचौली खेलेंगे कल तुमसे आंगन मेरा
संग तुम्हारे लौट आयेगा
रूठा बचपन मेरा (२)
अब तुतलाकर बात करेंगे ये दरवाज़े ये दीवार
ल: लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार ...
ल: नैन तुम्हारे चाँद और सूरज (२)
फूल से जीवन ज्योती
सदा मेरे पलकों मे रहना मेरी मन की मोती
एक बार माँ कहने पर हम न्यौछावर होंगे सौ बार
हे: लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार ...