-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kal raat ho gaee mulaakaat ho gaee Movie:Kasoor Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
कल रात हो गई मुलाकात हो गई
कुछ सुन भी लिया कुछ कह भी लिया
कल lateहुए वो कह ना सके
जो कहनी थी वो दिल में रही
क्या कहना था
कहना था के प्यार हो गया है
कहना था के दिल खो गया है
कहना था के जी ना सकेंगे
हां कहना था के फिर कब मिलेंगे
कल रात हो गई ...
मैं तेरे बारे में सोचता रहा हां
मेरा दिल बस तुझको चाहता रहा
मिला पल भर को मुझसे ये हाल कर गया
तेरा यूं मिलने आना कमाल कर गया
ना जाने फिर कब कैसे मिलना होगा जानां
जळी आऊंगी कुछ देर दिल को समझाना
ओ आ
कल रात हो गई ...
मिले जो तन्हाई में घूमते रहे हां
लबों से रुखसारों को चूमते रहे
नहीं जाना था फिर भी छोड़ के गए
हम एक दूजे का दिल तोड़ के गए
थोड़े से दीवाने थे और थोड़े से पागल
बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें थीं और बिखरा था आँचल
आ आ
कल रात हो गई ...