-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kal raat se meraa dil kuchh kahanaa chaahataa hai aapase
Title:kal raat se meraa dil kuchh kahanaa chaahataa hai aapase Movie:Plan Singer:Kumar Sanu, Shreya Ghoshal Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
कु : कल रात से -२
हे
मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -३
कल रात से -४
श्रे : मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२
कल रात से -४
देखो तो कैसा है जादू मुलाक़ात का
हर मौसम लगता है मौसम बरसात का
ओ
यादों में आए तुम नींदें उड़ाईं प्यार से
कहने को तनहा थे बातें भी हुईं यार से
कु : ऐसा क्योँ लगा जैसे तुम मेरे पास थे
कल रात से -४
वो तेरा मुसकाना वो कमसिन अदा प्यार की
कैसे मैं तारीफ़ करूँ अपने हसीं यार की
ओ
बहके हैं मेरे क़दम कैसा ये सुरूर है
तुम बोलो ना बोलो होना तो कुछ ज़रूर है
कोई ख़ता हो गई है हमसे आपसे
कल रात से -४
मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२