kal raat se meraa dil kuchh kahanaa chaahataa hai aapase

Title:kal raat se meraa dil kuchh kahanaa chaahataa hai aapase Movie:Plan Singer:Kumar Sanu, Shreya Ghoshal Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


कु : कल रात से -२
हे
मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -३
कल रात से -४

श्रे : मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२
कल रात से -४

देखो तो कैसा है जादू मुलाक़ात का
हर मौसम लगता है मौसम बरसात का

यादों में आए तुम नींदें उड़ाईं प्यार से
कहने को तनहा थे बातें भी हुईं यार से
कु : ऐसा क्योँ लगा जैसे तुम मेरे पास थे
कल रात से -४

वो तेरा मुसकाना वो कमसिन अदा प्यार की
कैसे मैं तारीफ़ करूँ अपने हसीं यार की

बहके हैं मेरे क़दम कैसा ये सुरूर है
तुम बोलो ना बोलो होना तो कुछ ज़रूर है
कोई ख़ता हो गई है हमसे आपसे
कल रात से -४

मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२