kal tak main akelaa thaa waqt waqt kee baat hai

Title:kal tak main akelaa thaa waqt waqt kee baat hai Movie:Bholaa Bhaalaa Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


कल तक मैं अकेला था
आज ज़माना साथ है
वक़्त वक़्त की बात है
समझे ना
वक़्त वक़्त की बात है

कल तक मैं अकेला था
आज ज़माना साथ है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

जब इतना मशहूर ना था यारों मेरा नाम
तब पानी ना मिलता था अब मिलते हैं जाम
कल ये रात अँधेरी थी
आज सुहानी रात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

सुनकर मेरी बातों को है दुनिया हैरान
देखते रह गए सब मैंने मार लिया मैदान
कल दिल में वीरानी थी
आज मगर बारात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

आज तू जानेगी मुझको ऐ मेरे महबूब
भोला भाला हूँ लेकिन आदमी हूँ मैं ख़्हूब
कल था जिस का इंतज़ार आज वो मुलाक़ात है
(वक़्त वक़्त की बात है) -२

कल तक मैं ...