-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kalee kisee kee mohabbat kee muskuraatee hai
Title:kalee kisee kee mohabbat kee muskuraatee hai Movie:Arabian Nights Singer:Female Voice? Music:Kamal Dasgupta Lyricist:Fayyaz Hashmi
कली किसी की मोहब्बत की मुस्कुराती है
हाँ
किसी के घर में बहार आ के लौट जाती है
कोई चले काँटों पे कोई फूल खिलाये
कोई फूल खिलाये
कोई चले काँटों पे कोई फूल खिलाये
किसी की कश्ती है मौजों में सुख की बहने को
कोई है सिर्फ़ मोहब्बत में जुर्म सहने को
( दिल तड़पे किसी का कोई आराम लुटाये
आराम लुटाये ) -२
किसी के होंठों पे आई ख़ुशी हँसी बन के
किसी के दिल में बसा दर्द ज़िंदगी बन के
पहुँचे कोई मंज़िल पे तो ठोकर कोई खाये
ठोकर कोई खाये
कोई चले काँटों पे कोई फूल खिलाये
कोई फूल खिलाये