-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaliyon see palake hain palakon men kaajal hai
Title:kaliyon see palake hain palakon men kaajal hai Movie:Vishwavidhata Singer:Hariharan Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
कलियों सी पलकें हैं पलकों में काजल है
चाँदनी सा चेहरा है कैसे स.म्भालें दिल
ज़ुल्फ़ें घटाओं सी गालों पे काला तिल
कमसिन अदायें हैं कैसे स.म्भालें दिल
खिलती जवानी है रुत भी सुहानी है
फूलों के चेहरों पे किस की कहानी है
पंछी की तरह क्यूँ चाहतें हैं चंचल
ठण्डी हवाओं में आज कैसी हलचल
होंठों पे छलकी है इकरार की शबनम
तेरे ख़यालों में है प्यार की सरगम
लहरा रहा है यूँ कामनी का आँचल
लहरा रहा जैसे नदिया का निर्मल जल