-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kamabakt ishq hai jo saaraa jahaan hai vo Movie:Pyaar Tune Kya Kiya Singer:Sukhwinder Singh, Asha Bhonsle, Sonu Nigam Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar
कमबख़्त इश्क़ है जो
सारा जहाँ है वो
कब आता है कब जाता है
पर रहता है जब तक ये कमबख़्त जन्नत दिखाता है
कमबख़्त इश्क़ ...
दिल दे दे दिल दे दे
हे ये इश्क़ इश्क़ हिम्मत है
ये इश्क़ इश्क़ किस्मत है
ये इश्क़ इश्क़ ताकत है
ये इश्क़ दिल कि दौलत है
ये इश्क़ न मिट पाएगा
तू इश्क़ में मिट जाएगा
है इश्क़ में मिटना ऐसा
कोई नया जनम हो जैसा
कमबख़्त इश्क़ ...
तड़पाता है हो तरसाता है
पर रहता है जब तक ये कमबख़्त जन्नत दिखाता है
दिल दिल में बसा है ऐसे
पत्थर पे लकीरें जैसे
इस से बचना मुश्क़िल है
बचना चाहें तो कैसे
सालों से यहाँ रहता है
हर कोई इसे करता है
इस से छुपना है मुश्क़िल
इस में न कोई परदा है
कमबख़्त इश्क़ ...