-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kamar baandhe hue chalane ko yaan sab yaar baithe hain - - rafi
Title:kamar baandhe hue chalane ko yaan sab yaar baithe hain - - rafi Movie:non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:M L Sonik Lyricist:Insha Allah Khan Insha
कमर बाँधे हुए चलने को याँ सब यार बैठे हैं
बहुत आगे गये बाक़ी जो हैं तैय्यार बैठे हैं
न छेड़ ऐ नकहत-ए-बाद-ए-बहारी राह लग अपनी
तुझे अटखेलियाँ सूझी हैं हम बेज़ार बैठे हैं
तसव्वुर अर्श पे है और सर है पा-ए-साक़ी पर
ग़रज़ कुछ और धुन में इस घड़ी मैख़्वार बैठे हैं
भला गर्दिश फ़लक की चैन देती है किसे इन्शा
ग़नीमत है के हमसूरत यहाँ दो चार बैठे हैं