kar de madad gareeb kee aulaad vaalon phoolon phalo

Title:kar de madad gareeb kee aulaad vaalon phoolon phalo Movie:Ek Phool Do Mali Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Ravi

English Text
देवलिपि


र : कर दे मदद गरीब की तेरा सुखी रहे संसार
बच्चों की किलकारी से गूँजे सारा घरबार

औलाद वालों फूलों फलो -२
भूखे गरीब की ये ही दुआ है
औलाद वालों ...

आ : पैसे दो पैसे से तुम्हारा कुछ न घटेगा दौलत वालों
ले लो दुआएँ निर्धन की घन और बढ़ेगा दौलत वालों
र : उसी को मिला है जग में जिसने दिया है
औलाद वालों ...

आ : जुग-जुग जिए तेरा लाल रहे ख़ुशहाल सदा तेरा नाम करेगा
हर पल जय-जयकार करे संसार ये ऐसा नाम करेगा
र : भलाई का बदला भलाई मिला है
आ : भूखे गरीब की ...
औलाद वालों ...

र : धन्य है वो इन्सान करे क़ुर्बान जो दिल की सारी ख़ुशियाँ
आ : अपने घर का दीपक दे कर रोशन कर दे किसी की दुनिया
र : वो इन्साँ नहीं है इक देवता है
दो : औलाद वालों ...