-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kar leejiye chal kar meree jannat ke nazaare Movie:Shahjehan Singer:K L Saigal Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कर लीजिये चलकर मेरे जन्नत के नज़ारे
जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे
फूलों से लिया रंग सितारों से उजाला
हर चीज़ को इक नूर के ढाँचे में है ढाला
इस ख़्वाब की बस्ती का फ़लक है न ज़मीं है
इस हुस्न की दुनिया की हर इक चीज़ हसीं है
रोशन है फ़िज़ा और नहीं चाँद-सितारे
जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे
गाती है खुशी नग़मे तो हँसता है वहाँ ग़म
कलियों की हँसी देख के रोती नहीं शबनम
फ़ितरत की ज़बाँ पर कहीं मस्ती का फ़साना
छेड़ है खमोशी ने भी पुरक़ैस तराना
कुछ सोये तो कुछ जागे हुए मस्त नज़ारे
जन्नत ये बनायी है मुहब्बत के सहारे
अठखेलियाँ करती हुई चलती हैं हवाएं
नग़मों की है बरसात तो ज़ुल्फ़ों की घटायें
रंगीन हुई और भी जन्नत की कहानी
वह देखिये (२) झूले पे रूही की जवानी
बेताब किये देते हैं मासूम इशारे, मासूम इशारे