-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kar solah singaar odh chunariyaa taaron kee - - c h atma
Title:kar solah singaar odh chunariyaa taaron kee - - c h atma Movie:unknown Singer:C H Atma Music:S R Rajan Lyricist:Rajkanwar
कर सोलह सिंगार बांवरी, महंदी से रँग हाथ चली
बड़ी बड़ी उम्मीदें लेकर, चली पिया को मनाने
मन ही मन में डरती है वो माने या न माने
हाय ये दीवाने दिल में अब दिलकी लेकर बात चली
जब उसने पी अपने देखे, आँख उसकी भर आई
ये थी अपना जिसे समझती, निकला वो हर्जाई
ये बांवरी प्रेम की देखो, आज है लेकर घाट चली
ओढ़ चुनरिया तारों की, चँदा को लेने रात चली