-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
karataa naheen kyon sarafaroshee kee tamannaa
Title:karataa naheen kyon sarafaroshee kee tamannaa Movie:Shaheed Singer:Mohammad Rafi, Manna De, Rajendra Mehta Music:Prem Dhawan Lyricist:RamprasadBismil
करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बात चीत
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है
वक़्त आने पर बता देंगे तुझे ओ आसमाँ
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है क़त्ल होने की उम्मीद
आशिक़ों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है