-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
karegaa zamaanaa kyaa, sach ko chhupaanaa kyaa
Title:karegaa zamaanaa kyaa, sach ko chhupaanaa kyaa Movie:Zabardast Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कि: हो, करेगा ज़माना क्या, सच को छुपाना क्या
दुनिया को आओ बतला दें
आ: करेगा ज़माना क्या, सच को छुपाना क्या
दुनिया को आओ बतला दें
कि: तुम हो मेरे, हम हैं तेरे
डार्लिंग, है न बोलो है न...
कि: मेरा सब कुछ तेरे लिए, तेरा सब कुछ मेरे लिए
बोलो, बोलो...
आ: मेरा सब कुछ तेरे लिए, तेरा सब कुछ मेरे लिए
आखिर को है...
कि: हाँ, आखिर को हैं बीवी मीयां
डार्लिंग, है न बोलो है न...
कि: आए हुए बड़ी दूर से हैं, हम तो यहाँ मई-जून से हैं
आ: आए हुए बड़ी दूर से हैं, हम तो यहाँ मई-जून से हैं
और आज ही...
कि: और आज ही, है वापसी
डार्लिंग है न बोलो है न...