-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
karoon na yaad magar kis tarah bhulaaoon use
Title:karoon na yaad magar kis tarah bhulaaoon use Movie:Meraj-E-Ghazal (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle, Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Ahmed Faraz
करूँ न याद मगर किस तरह भुलाऊँ उसे
गज़ल बहाना करूँ और गुनगुनाऊँ उसे
वो ख़ार ख़ार है शाख़-ए-गुलाब की मानिन्द
मैं ज़ख़्म ज़ख़्म हूँ फिर भी गले लगाऊँ उसे
ये लोग तज़्किरे करते हैं अपने प्यारों के
मैं किससे बात करूँ और कहाँ से लाऊँ उसे
जो हमसफ़र सर-ए-मंज़िल बिछड़ रहा है फ़राज़
अजब नहीं है अगर याद भी न आऊँ उसे