kasam khaa ke kaho muskuraa ke kaho

Title:kasam khaa ke kaho muskuraa ke kaho Movie:Dil Hai Tumhaara Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कसम खा के कहो मुस्कुरा के कहो
दिल लगा के कहो पास आ के कहो
तुमको हमसे प्यार है

शरमा के कहो बल खा के कहो
हाँ कहो न कहो बस कहती रहो
तुमको हमसे प्यार है

एक अजब सी दिल में हसरत होती है तुमको देख के
चाहें तुमको दिल में चाहत होती है तुमको देख के
हमें प्यार करो इकरार करो साँसों में बसा के रख लो
तुम शाम-ओ-सहर दीदार करो ख्वाबों में छुपा के रख लो
नज़र झुका के कहो पलक उठा के कहो
हाँ कहो न कहो ...

इक बेचैनी सी होती है अब तो तेरे नाम से
इश्क़ हुआ जब से ना गुज़रा इक लम्हा आराम से
क्या हाल हुआ चाहत में सनम मुश्किल है तुमसे कुछ कहना
है तुमको कसम महबूब कभी आँखों से दूर ना रहना
इतरा के कहो झिलमिला के कहो
हाँ कहो न कहो ...