-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kasam kyaa hotee hai jo todee naa jaae Movie:Qasam Singer:Asha Bhonsle, Nitin Mukesh Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar
कसम क्या होती है कसम वो होती है
जो तोड़ी ना जाए बिछोड़ी ना पाए
कसम क्या होती है ...
यार बिछड़ने लगते हैं तो रब की आँख भी रोती है
कसम क्या होती है ...
तेरी कसम लूं हमसे जो रूठी जां से गुज़र जाएंगे ही
तेरी हाँ से जी उठेंगे ना से मर जाएंगे ही
बात बात में कसम क्या खाना कसम मज़ाक नहीं है
कसम है जितनी पाक चीज़ कोई उतनी पाक नहीं है
दिलों का संगम है हो कसम गंगाजल है
प्यार पे दाग जो लग जाए तो अपने लहू से धोती है
कसम क्या होती है ...
दिलों के लिए ज़रूरी नहीं है दुनिया की मंज़ूरी
कसम प्यार की नहीं मानती जन्मों की भी दूरी
तन्हाई को महकाती है यादों की कस्तूरी
कसम है वो जो हर हालत में की जाती है पूरी
कसम इक गीता है कसम वो सीता है
राजमहल के छोड़ के सुख जो अंगारों पे सोती है
कसम क्या होती है ...