kasam se kasam se o rabbaa kasam se

Title:kasam se kasam se o rabbaa kasam se Movie:Aayi Milan Ki Raat Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कसम से कसम से ओ रब्बा कसम से
अब न जुदाई सही जाये हमसे
कसम से कसम से ...

घुंघरू बनती है रुत ये सुहानी काली घटा से बरसता है पानी
हम जल रहे हैं बिरहा के ग़म से
कसम से कसम से ...

चाँद सितारे हैं दूर कितने हम पास रह के हैं दूर उतने
टूट गया है दिल ज़ुल्म-ओ-सितम से
कसम से कसम से ...

माथे की बिंदिया चमकती नहीं है हाथों की चूड़ी खनकती नहीं है
मेंहदी निगोड़ी भी क्या रंग लाई रात मिलन की बनी रे जुदाई
हम मिल न पाये अपने बलम से
ओ रब्बा कसम से ...